
PALI SIROHI ONLINE
पाली में बिना बताए घर से निकले बुजुर्ग का शव गुरुवार को नदी में एक पानी भरे गड्ढे में मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। शव निकलवाकर मॉर्च्यूरी में रखवाया। पोस्टमॉर्टम के बाद डेडबॉडी परिजनों को सौंपी जाएगी।
जानकारी के अनुसार बुधवार को पाली शहर के कोतवाली थाने में नया गांव मारुति नंदन नगर में रहने वाले कैलाश चंद ने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी। कैलाश ने बताया था- मेरे पिता मनोहर लाल (57) बापूनगर निवासी मेरी बहन ममता के पास पिछले कुछ दिन से रह रहे थे।
बुधवार 2 अप्रैल की सुबह 7.30 बजे वे घर से बताए बिना निकल गए। अपने स्तर पर उन्हें ढूंढा लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। वे मानसिक रूप से कुछ अस्वस्थ हैं।
गुरुवार को पुलिस को शहर के बांडी नदी ओड बस्ती के पीछे नदी में एक गड्ढे में भरे पानी में बॉडी पड़ी होने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। जिसकी शिनाख्त गुमशुदा मनोहर लाल के रूप में हुई। पुलिस ने बॉडी हॉस्पिटल की मॉच्र्युरी में रखवाई।
प्रारंभिक जांच में सामने आया कि मनोहर लाल शौच करने घर से निकले थे। फिसलने के कारण वे नदी में गड्ढे में भरे पानी में गिर गए। डूबने से उनकी मौत हो गई। घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने किसी तरह की शंका जाहिर नहीं की। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस बॉडी परिजनों को देगी।


