
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड- सदर थाना क्षेत्र के देलदर स्थित चौराहे के पास ज्वेलर्स की दुकान में मंगलवार रात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। बुधवार सुबह घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस पहुंची ची और घटना का जायजा लिया। पुलिस ने बताया कि परिवादी नरेश कुमार ने थाने में रिपोर्ट दी और बताया कि वह हमेशा की तरह दुकान बंद कर घर गया था। रात्रि के समय आसपास
के लोगों से सूचना मिली कि दुकान का ताला टूटा है। इस पर परिवादी ने अंदर जाकर देखा तो सामान बिखरा हुआ था। चोरों ने दुकान से 10 ग्राम सोने के आभूषण और 400 ग्राम चांदी के आभूषण के साथ गल्ले में रखे रुपये चोरी कर लिए। परिवादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस ने घटना के बाद पाली से एमओबी की टीम को मौके पर बुलाया और टीम ने साक्ष्य जुटाए।