
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सिरोही के शिवगंज में हिट एंड रन का मामला सामने आया है। एक तेज रफ्तार कार ने चार गो सेवकों टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है।
हादसे के बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद आगे रेफर कर दिया गया। हादसा मंगलवार रात करीब 9 बजे शिवगंज से सिरोही जाने वाली रोड पर वन विभाग की चौकी के पास हुआ।
टीम संचालक महिपाल रावल ने बताया कि शिवगंज में वन विभाग की चौकी के पास गाय के घायल होने की सूचना मिली थी। इस टीम सहित मौके पर पहुंचे और गाय का रेस्क्यू कर पिकअप में बैठ रहे थे। इस दौरान शिवगंज की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने पिकअप को टक्कर मार दी।
हादसे में चार गौ सेवकों के हाथ और पैरों में चोटें आई हैं। एक युवक कई फीट दूर जा गिरा, जिसकी स्थिति चिंताजनक है। घायलों को शिवगंज के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिनमें दो हालत गंभीर है। हादसे के बाद ड्राइवर कार सहित मौके से फरार हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही शिवगंज पुलिस थाने से सीआई बाबूलाल राणा मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और घटना स्थल पाली जिले में होने के कारण सुमेरपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी।


