
PALI SIROHI ONLINE
नागौर-नागौर जिले के रियांबड़ी उपखंड के जसनगर गांव में लूणी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। नेशनल हाईवे-458 पर जसनगर व लांबिया के बीच रपट पर पानी का बहाव तेज हो जाने से स्टेट हाईवे के दोनों तरफ जेसीबी मशीन से मिट्टी डालकर रास्ते को प्रशासन ने बंद करवा दिया है। प्रशासन ने तेज बहाव के दौरान दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ऐहतियात के तौर पर ये रास्ता आगामी आदेशों तक बंद करवाया है।
अजमेर, पुष्कर, गोविंदगढ़, आलनियावास, रियांबड़ी, बड़ायली, लाडवा, केकिंदडा, जसनगर सहित क्षेत्र में तेज बारिश होने से जसनगर की लूणी नदी रपट पर पानी के तेज बहाव को देखकर एसडीएम पूनम चोयल के आदेशों पर प्रशासन ने नदी के रपट पर जसनगर की तरफ, नदीपुरा विद्यालय के पास रेत के दो बड़े खंदक लगाकर आने जाने का रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया है।
रियांबड़ी उपखंड अधिकारी पूनम चोयल व जसनगर पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक राजमल कुमावत ने आमजन से अपील की है कि जसनगर लूणी नदी रपट, शनिधाम, नंदीपुरा जाने वाले रास्ते पर नदी का बहाव नदी पार ना करें और सेल्फी-फोटो-वीडियो लेने के चक्कर में जीवन को खतरे में न डालें।
लूणी नदी रपट पर रास्ता आगामी आदेश तक बंद कर दिया है। आरएसआरडीसी को दो वर्षों में स्टेट हाईवे 458 से करोड़ों रुपए की आय होती है। उसके बावजूद भी जसनगर लूणी नदी रपट पर पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है। जिसे लेकर वाहन चालकों में भारी रोष है।
लूणी नदी का बहाव तेज होने के कारण 35 मिनट का सफर तय करने के लिए ढाई घंटे का समय लगेगा। आलनियावास इलाके में बह रही लूणी नदी के बहाव क्षेत्र में स्टेट हाईवे गुजरता है। ये स्टेट हाईवे नागौर जिले को पाली जिले से जोड़ता है। अब रपट पर पानी का बहाव बढ़ने के बाद यातायात बंद होने से 16 किमी. की दूरी का सफर तय करने के लिए 57 किमी. का फेरा लग रहा है।



