
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/अमृत सिंह रावणा राजपूत
जालौर जिले के सायला थाना क्षेत्र के आसाना गांव के निकट सुकड़ी नदी में मंगलवार शाम डूबे 6 युवकों की तलाश में चलाए गए सर्च अभियान के तहत आज सवेरे 3 शव निकल गए तीन युवकों की तलाश जारी है
6 युवकों के डूबने की सूचना के बाद सायला उपखंड अधिकारी सूरजभान विश्नोई तहसीलदार लक्ष्मी चौधरी विकास अधिकारी गौरव बिश्नोई थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह व एसडीआर की टीम मौजूद है वह तीन युवकों की तलाश तेजी से की जा रही है
सूत्रों के अनुसार नदी में जगताराम पुत्र जैपा राम जाति मेघवाल व मनोहर सिंह पुत्र छैल सिंह राजपूत व जितेंद्र सिंह पुत्र छैल सिंह राजपूत व श्रवण कुमार पुत्र तारा राम मेघवाल व उमा राम पुत्र चेलाराम मेघवाल और श्रवण कुमार पुत्र मोडाराम देवासी बताए जा रहे हैं अभी नाम की पुष्टि नहीं हुई है परंतु तीन शवो को रेस्क्यू कर निकाला गया है वही तीन युवकों की तलाश रेस्क्यू टीम कर रही है घटनास्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद





