
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में दोपहर 2 बजे निजी स्लीपर कोच बस ने एक नाबालिग बच्चे को कुचल दिया। बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बच्चा रोड पर लगे राम रसोड़े में अपने बड़े भाई के साथ पूजा के लिए आया था। इस दौरान बस ने उसे टक्कर मार दी। बच्चा बसे के टायर के नीचे दब गया। इससे उसका सिर कुचल गया। घटना सुखेर थाना क्षेत्र में भुवाणा चौराहे की है।
घटना के बाद बस के कंडक्टर ने बताया- बस भुवाणा चौराहा पर खड़ी हुई थी। ठीक आगे बच्चा खड़ा हो गया। हाइट छोटी होने के कारण ड्राइवर को बच्चा नजर नहीं आया। उसने बस स्टार्ट कर दी। तभी बच्चा पिछले वाले टायर के नीचे आ गया।
हेड कॉन्स्टेबल दुर्ग सिंह ने बताया- मृतक बच्चे की पहचान देवेन्द्र सिंह (9) पुत्र कालू सिंह निवासी तरपाल हाल भुवाणा के रूप में हुई है। हादसे के बाद आसपास लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। सूचना पर सुखेर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस को जब्त करते हुए ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
एम्बुलेंस नहीं पहुंची, टेम्पो में शव रखकर मॉच्र्युरी लाए पिता
मृतक बच्चे के पिता कालू सिंह ने बताया- बच्चे का शव करीब एक घंटे तक सड़क पर पड़ रहा। लेकिन एम्बुलेंस कॉल करने के बावजूद नहीं आई। ऐसे में मजबूरन बच्चे के शव को टेम्पो में रखकर मॉर्च्यूरी लाए। पिता ने बताया कि वे शहर के भुवाणा में किराए से रहते हैं। मकान मालिक के यहां खाना बनाने का काम करते हैं। उनके दो बेटे हैं। इसमें मृतक देवेन्द्र छोटा है। वह सरकारी स्कूल भुवाणा में कक्षा 5 में पढ़ता था।
बस स्टार्ट की और बच्चा नीचे आ गयाः कंडक्टर
बस कंडेक्टर कन्हैयालाल ने बताया- बस यात्रियों को लेकर मुंबई से गोगुंदा की तरफ जा रही थी। बस भुवाणा चौराहा पर खड़ी हुई थी। इसके ठीक आगे बच्चा खड़ा हो गया। तभी हाइट छोटी होने के कारण ड्राइवर को बच्चा नजर नहीं आया। उसने बस स्टार्ट कर दी। तभी बच्चा पिछले वाले टायर के नीचे आ गया।