
PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-मंडार और भटाना में पुलिस तथा रेवदर कस्बे में एसडीएम ने अवैध शराब पर कार्रवाई की। मंडार पुलिस ने 146 कार्टून अवैध शराब जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी रविंद्रपाल सिंह ने बताया पुलिस द्वारा मुखबिर तंत्र की सूचना के आधार पर मेथीपुरा में गुजरात सीमा की तरफ जाने वाली सड़क पर नाकाबंदी की। इस दौरान तीन लग्जरी गाड़ियां नाकाबंदी तोड़ गुजरात की तरफ निकली।पुलिस उनका पीछा किया तो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के पास में खेतों की बाड़ में फंस गई। दो गाड़ियों के ड्राइवर गाड़ी को मौके पर छोड़कर भाग गए और एक गाड़ी में ड्राइवर सहित दो जनों को पुलिस ने पकड़ लिया। जांच के दौरान कार से बीयर के 146 कार्टून बरामद किए गए। पुलिस ने एस्कॉर्ट कर रही गाड़ी को भी जब्त कर लिया। मामले में पुलिस ने महेश सिंह सोलंकी निवासी झाबड़िया और निकुल सिंह पुत्र रमेश सिंह सोलंकी निवासी कंबोई (गुजरात) को गिरफ्तार किया है।
कार्रवाई में थानाधिकारी सहित कांस्टेबल श्रवण कुमार, आसूराम, जूठाराम, हमीराराम, हनुमान पूनिया, कुलदीप सिंह, सोहनलाल और हेमाराम की विशेष भूमिका रही।
इधर, भटाना चौकी के सामने हेड कांस्टेबल कांतिलाल ने नाकाबंदी के दौरान तीन स्कूटी से 12.5 कार्टून अंग्रेजी शराब बीयर जब्त कर वरसी भाई ठाकोर मेहुल ठाकोर निवासी इकबालगढ़ और लाल सिंह डाबी निवासी सरोतरा (गुजरात) को गिरफ्तार किया ।
इसके अलावा रेवदर कस्बे में उपखंड अधिकारी राजन लोहिया ने शुक्रवार रात 9 बजे सेलवाड़ा रोड पर स्थित एक दुकान पर कस्बेवासियों की शिकायत पर अवैध शराब बिक्री के विरुद्ध दबिश दी। एसडीएम ने अनजान ग्राहक बनकर शराब मांगी, जिस पर दुकान में अवैध शराब बिक्री करना पाया गया। इसके बाद एसडीएम ने पुलिस को सूचना दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने ने 51 बीयर की बोतल और 9 बीयर केन जब्त किए।
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान