PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाड़ा
सुमेरपूर। धणा गांव में एक शाम गजानंदजी के नाम भजन संध्या आयोजित
साण्डेराव। धणा गांव में एक शाम गजानंद जी के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें गायक कलाकार जेठाराम मंडल और अजय और कंचन झांकी प्रस्तुत की आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मां चामुंडा के उपासक भोपाजी मांगीलाल देवासी, ठाकुर गोवर्धनसिंह, किसान नेता आनंद सिंह देवड़ा बड़ली सभी को साफा और माला और मोमेंट को देखकर सम्मानित किया गया
गणेश नवयुग मंडल धणा और सभी धणा ग्राम वासियों का बहुत-बहुत गहराइयों से आभार व्यक्त किया गया
एक शाम गजानंद जी महाराज के नाम श्री गणेश युवा मित्र मंडल धणा अध्यक्ष दलपत प्रजापत रमेश मीणा, रमेश कटारिया, शिवलाल आदिवाल, धनराज गर्ग,आशाराम मीणा,तुकेस वैष्णव,अमृत पुरी,फुटरमल, जगाराम सहित समस्त सदस्य व धणा ग्रामवासी ने सहयोग किया।