
PALI SIROHI ONLINE
बाली। पातावा सरकारी स्कूल में प्रधानाचार्य बाबु लाल मीणा,मुख्य अतिथि छैला राम चौधरी,व प्रभु राम राजाजी व प्रभु राम जीवाजी चौधरी भामाशाहों ने ध्वजारोहण कर सलामी दी, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित हुए जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने देश भक्ति गीतों पर नृत्य कर लोगों दिल जीता,वहीं मंच संचालन शंकर लाल भामाशाहों का ध्यान स्कूल में सेड लगवाने की मांग को रखी गई,
भामाशाहों ने एक कम्प्यूटर भी भेंट किया, वहीं भामाशाह चमना राम छैला जी चौधरी ने स्कूल के सभी छात्रों को स्कुल बेंग व पेन कोपी दे कर सम्मानित किया,
भामाशाह चमना राम छैला जी,प्रभु राम राजा जी व प्रभु राम जीवाजी चौधरी ने बच्चों व ग्रामवासियों के भोजन की व्यवस्था भी की।
बी.आर.न्यूज़ से ख़ास बातचीत में तीनों भामाशाहों ने स्कूल में जल्द से जल्द पतरे का सेट लगवाने की बात कहीं।