
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-सीएमआईएस निदेशालय जयपुर के अतिरिक्त निदेशक डॉ. हरिशंकर तीन दिवसीय दौरे पर सिरोही पहुंचे। उन्होंने सीएमएचओ डॉ. दिनेश खराडी के साथ जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। दवाइयों की उपलब्धता, ऑक्सीजन प्लांट, एक्सरे और सोनोग्राफी मशीन की कार्यप्रणाली की जांच की। साथ ही स्टाफ की उपलब्धता, फायर सेफ्टी और सीटीएफ कनेक्टिविटी की स्थिति देखी।
डॉ. हरिशंकर ने डिप्टी सीएमएचओ डॉ. एस पी शर्मा के साथ लक्ष्मीकुंज और गोपेश्वर मंदिर स्थित आयुष्मान शहरी स्वास्थ्य केंद्र, पिंडवाड़ा, आयुष्मान आरोग्य मंदिर अजारी और आबू रोड के उपजिला अस्पताल का भी दौरा किया। उन्होंने चिकित्सकों को मरीजों के इलाज को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए।
सीएमएचओ कार्यालय में अधिकारियों की बैठक में जिले की स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की गई। चेकलिस्ट के माध्यम से उपकरणों और मैनपावर की कमी का आकलन किया गया। टीबी मुक्त भारत अभियान और मौसमी बीमारियों की स्थिति की समीक्षा की गई। जर्जर और मरम्मत योग्य भवनों की सूची तैयार की गई। यह रिपोर्ट निदेशालय को भेजी जाएगी, जिस पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर और प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ के निर्देश पर सिरोही जिले का दौरा किया जा रहा है। चिकित्सा विभाग के निदेशक डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने सभी जिलों में 13 से 15 अगस्त तक प्रभारी अधिकारियों को विजिट करने के निर्देश दिए हैं।
चामुंडेरी हर घर तिंरगा अभियान