
PALI SIROHI ONLINE
पाली 13अगस्त। कांग्रेस भवन पाली में नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया गया। कार्यक्रम संयोजक कांग्रेस नेता एवं पूर्व जिला क्रीड़ा परिषद उपाध्यक्ष यशपाल सिंह कूम्पावत द्वारा जिला उपाध्यक्ष गुलाब सिंह गिरवर, रतन उदेश, सज्जन बी राज, संतोख सिंह बाजवा, महासचिव आमीन अली रंगरेज, जिला प्रवक्ता रफीक चौहान सोशल मीडिया प्रभारी मांगुसिह दूदावत, अभिषेक चोपडा, सचिव शहजाद शेख़, लक्ष्मण कच्छवाहा, विनोद मोदी, रमेश चावला, जावेद गौरी, राजू सिंह सोनाई, भेराराम गुर्जर, प्रकाश चौहान सहित नवनियुक्त कार्यकारीणी के पदाधिकारियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण कोठारी, मण्डल अध्यक्ष रघुनाथ सिंह मण्डली, सचिन हिंगड, असगर खत्री, साबिर अशरफी एवं अन्य कांग्रेस जन उपस्थित रहे।


