PALI SIROHI ONLINE
पाली। युवा कॉग्रेस के पदाधिकारियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नौकरी दो नशा नहीं चलो दिल्ली,हल्ला बोल का आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर युवा कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी मोहम्मद शाहिद, प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पूनिया जिला प्रभारी ऋषि टांक के निर्देशानुसार पाली युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गोवर्धन देवासी ने कांग्रेस कार्यालय पाली में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर बताया कि देश में लगातार बढ़ती बेरोजगारी ओर नशामुक्ति के खिलाफ आगामी 16 अक्टूबर को दिल्ली में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब के नेतृत्व में भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा सरकार की युवाओं ये प्रति अन्यायपूर्ण नीतियों के खिलाफ हल्ला बोल प्रदर्शन का आयोजन रखा गया है।
जिसमें प्रत्येक विधानसभा से विधानसभा अध्यक्ष सहित 50-50 युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ पूरी जिला कार्यकरिणी दिल्ली में आयोजित प्रदर्शन में भाग लेगी।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष जीवाराम पंवार, पाली विधानसभा अध्यक्ष कृष्णा सांसी, पार्षद आमीन अली रंगरेज, मांगूसिंह दुदावत, भेराराम गुर्जर, मुकेश देवासी, बाबूसिंह वायद, मोहम्मद साजिद, रोहित, विकास, राहुल, आकाश, कमल, विशाल, हिमांशु,सहित दर्जनो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।