
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जिला कलेक्टर व जिला मजिस्ट्रेड डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने अगस्त महीने में होने वाले विभिन्न पर्वों को लेकर कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है। 9 अगस्त को विश्व अदिवासी दिवस, रक्षाबंधन, 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस, 16 अगस्त को कृष्ण जन्माष्टमी व 27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर्व पर कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखने के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेटों को कार्यपालक एवं तहसीलदारों को सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। इस दौरान वे अपना मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे और छुट्टी भी नहीं ले पाएंगे।
जिले के जालोर, सायला, आहोर, भीनमाल, जसवंतपुरा, सांचौर, रानीवाड़ा, चितलवाना व बागोड़ा उपखण्ड के लिए संबंधित उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यपालक मजिस्ट्रेट तथा जालोर, सायला, आहोर, भाद्राजून, भीनमाल, जसवंतपुरा, सांचौर, रानीवाड़ा, चितलवाना व बागोड़ा तहसील के लिए संबंधित तहसीलदार सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट होंगे।
इसी प्रकार जालोर, आहोर व सायला उपखण्ड क्षेत्र के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जालोर तथा भीनमाल, जसवंतपुरा, रानीवाड़ा, सांचौर व बागोड़ा उपखण्ड क्षेत्र के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट भीनमाल / सांचौर मजिस्ट्रेट को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
सभी को आदेश दिए गए है कि सभी अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखेंगे। कोई भी कार्यपालक व सहायक कार्यपालक मजिस्ट्रेट उक्त पर्वों पर अपना कार्यक्षेत्र नहीं छोड़ेंगे तथा छुट्टी पर नहीं जाएंगे। वे अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था आदि के बारे में पुलिस अधिकारियों से विचार-विमर्श कर कानून व्यवस्था एवं लोक-शांति संबंधी सुरक्षात्मक उपाय सुनिश्चित करेंगे।


