
PALI SIROHI ONLINE
घाणेराव में हुआ पश्चिमालाप कार्यक्रम का आयोजन लोक संस्कृति की दिखी झलक
पाली, 5 अगस्त। पाली जिले के घाणेराव ग्राम में आयोजित यात्रा पश्चिमालाप कार्यक्रम में लोक संस्कृति की झलक देखने को मिली लोककलाओं से सजे इस आयोजन में पारंपरिक गीत, नृत्य और वाद्य यंत्रों की गूंज ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
जिला कलेक्टर एलएन मंत्री के निर्देशन में पाली जिले के सात ब्लॉकों में हो रहा है, जिसका समन्वय पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, उदयपुर एवं तात्त्वबोध संस्थान द्वारा किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ देसूरी उपखण्ड अधिकारी सिद्धार्थ सान्दू व विकास अधिकारी समीक्षा वर्मा ग्राम पंचायत प्रशासक चंदशेखर मेवाड़ा ने दीप प्रज्वलित कर किया। मंच पर राजस्थान के भवाई नृत्य, महाराष्ट्र की लावणी, गोवा का सैमई नृत्य, गुजरात का सिद्दी नृत्य, डायरा गायन एवं डांडिया रास जैसी प्रस्तुतियों ने समां बाँधा। रंग-बिरंगी पोशाकों में सजे कलाकारों ने अपनी प्रतिभा से लोकसंस्कृति का जीवंत प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से लोककलाकारों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ प्रदर्शन कर लोकविरासत को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। कलाकारों की प्रस्तुति को देख दर्शकों ने बार-बार तालियों से स्वागत किया।आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में लोक संस्कृति की पहचान को संरक्षित करना एवं युवाओं को अपनी परंपराओं से जोड़ना रहा। स्थानीय नागरिकों और विद्यार्थियों में आयोजन को लेकर उत्साह देखा गया।


