PALI SIROHI ONLINE
जालोर-जालोर के रामसीन थाना क्षेत्र के मांडोली नगर में 5 महीने पहले हुए गणपतसिंह हत्याकांड का पुलिस अभी तक खुलासा नहीं कर सकी है। इससे नाराज परिजन ने मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर रविवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा।
गणपतसिंह के भाई कल्याणसिंह ने बताया- मांडोली नगर निवासी व्यापारी गणपत सिंह पुत्र रणजीत सिंह राजपूत 27 अगस्त 2024 की शाम दुकान से घर के लिए निकला था। रात तक घर नही पहुंचा तो परिजनों ने काफी छानबीन की। काफी तलाश करने के बाद भी गणपत नहीं मिला। रामसीन थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई ।
उसके अगले दिन 28 अगस्त को सिकवाड़ा रोड पर सुनसान जगह गणपत का शव लावारिश हालत में मिला। जांच में पुलिस ने हत्या होना बताया था। लेकिन अभी तक हत्याकांड का खुलासा नहीं कर सकी।
खुलासा नहीं होने पर रामसीन थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया गया। तत्कालीन एएसपी ने 10 दिन में खुलासे का आश्वासन दिया था। फिर भी खुलासा नहीं होने पर जिला मुख्यालय पर खुलासे की मांग को लेकर बड़ी संख्या राजपूत सहित अन्य समाज के लोगों के साथ प्रदर्शन किया।
वहां करीब 15 दिन तक धरने पर बैठे। लेकिन अभी तक इस मामले का खुलासा नहीं हुआ। गणपत की पत्नी भारती कंवर ने देश के गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है।

