
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
पाली- साण्डेराव पुलिस की लगातार कार्यवाही, दो थानो के एनडीपीएस के प्रकरण में वांछित मुलजिम राजेन्द्रसिंह उर्फ राजु गिरफतार पुलिस थाना नाना मे एक साल व पुलिस थाना देसुरी मे पिछले तीन साल से था वांछित ।
जिला पुलिस अधीक्षक पाली पुजा अवाना IPS ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस रेन्ज जोधपुर द्वारा चलाये जा रहे वांछित आरोपीयो के धरकपड अभियान के तहत चैनसिंह महेचा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली व जितेन्द्रसिंह आरपीएस उप पुलिस अधीक्षक सुमेरपुर के सुपरविजन मे गीतासिंह उपनिरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना साण्डेराव द्वारा थाना स्तर पर टीम गठित की गई जिस पर उक्त टीम द्वारा तकनीकी सहायता व मुखबीर ईतलानुसार पुलिस थाना नाना एनडीपीएस एक्ट प्रकरण व पुलिस थाना देसुरी में एनडीपीएस एक्ट में वांछित आरोपी राजेन्द्रसिंह उर्फ राजु को दिनांक 31.07.2025 को दस्तयाब कर बाद पुछताछ गिरफतार कर न्यायालय में पेश किया गया व मुलजिम की पीसी प्राप्त कर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार स्थाई वारन्टी :-
01 राजेन्द्रसिंह उर्फ राजु पुत्र लालसिंह उम्र 26 साल निवासी मरावदीया पुलिस थाना बडी सादडी जिला चितौडगढ़ राज,
गठित टीम :-
- पाबुसिंह कानि 1353 पुलिस थाना साण्डेराव
- देवीसिंह कानि 760 पुलिस थाना साण्डेराव (विशेष भुमिका)
- सुरेन्द्रसिंह कानि 1458 पुलिस थाना साण्डेराव


