PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा/नटवर मेवाडा
पाली-चोरी के प्रकरण में फरार आरोपी के विरूद्ध पाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही पुलिस थाना साण्डेराव की कार्यवाही पुलिस थाना साण्डेराव द्वारा चोरी की वारदात मे वांछित मुलजिम को पुणे से किया दस्तयाब।मुलजिम राहुल उर्फ महावीरसिंह से चोरी का माल बरामद। जिला पुलिस अधीक्षक पाली, आदर्श सिधु IPS ने बताया कि महानिरीक्षक पुलिस रेन्ज जोधपुर द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान व जिला स्तर पर चलाये जा रहे ऑपरेशन प्रहार के तहत चैनसिंह महेचा आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली व जितेन्द्रसिंह आरपीएस उप पुलिस अधीक्षक सुमेरपुर के सुपरविजन में नरपतसिंह उपनिरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना साण्डेराव के नेतृत्व मे दिनांक 28-29.07.2025 की रात्री मे मौजा साण्डेराव मे मोबाईल की दुकान में हुई चोरी की वारदात में वांछित मुलजिम राहुल उर्फ महावीरसिंह को गिरफतार कर चोरी का माल बरामद किया गया व मुलजिम से अग्रिम अनुसंधान जारी है। व जिलें में अन्य चोरियों के बारे में गहनता से पुछताछ व तकनीकी विश्लेषण किया जा रहा है।
घटना का संक्षिप्त विवरण दिनांक 29.07.2025 को प्रार्थी अशोक कुमार पुत्र हिमताराम जाति मालवीय लौहार निवासी खांगडी पुलिस थाना साण्डेराव ने उपस्थित थाना होकर एक टाईपसुदा रिपोर्ट मौजा साण्डेराव मे दिनांक 28.07.2025-29.07.2025 की रात्री में अज्ञात चोरो द्वारा प्रार्थी की मोबाईल की दुकान में प्रवेश कर मोबाईल चोरी कर ले जाने के बारे में पेश कि जिस पर प्रकरण संख्या 103/2025 धारा 305 (क), 331 (4) बीएनएस में दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।
गठित टीम :-
- नरपतसिंह उनिपु, थानाधिकारी पुलिस थाना साण्डेराव
2 कुपराराम मुआ 1056 पुलिस थाना साण्डेराव - भंवरलाल कानि 1199 पुलिस थाना साण्डेराव
- देवीसिंह कानि 760 पुलिस थाना साण्डेराव (विशेष भूमिका)
गिरफ्तार मुलजिम
राहुल उर्फ महावीरसिंह उम्र 19 साल 07 माह निवासी अनोपपुरा पीएस तखतगढ हाल सिवास पीएस खिंवाडा जिला पाली।
आमजन से अपील आप से अनुरोध है कि ऑपरेशन “गुप्त व प्रहार” के सफल कियान्वयन हेतु अवैध मादक पदार्थ, अवैध शराब, अवैध स्पा सेन्टर, अवैध बजरी खनन व परिवह, अवैध हथियार, हवाला, जुआ, सटटा, ऑनलाईन बैटिंग, बिना नम्बरी/संदिग्ध वाहन, सोशल मिडिया पर हथियार सहित ठराने व चमकाने की पोस्ट, रील डालना अपराध व संदिग्ध व्यक्ति, मनचले/रोगियों इत्यादि गतिविधियों की जानकारी बिना डरे बिना झिझके, दिये गये व्हाटसअप नम्बर 9251255006 नम्बर पर भेजे। सूचनाकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। उक्त व्हाटसअप्प नम्बर की मॉनिटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालय में रखी जाएगी।

