
PALI SIROHI ONLINE
बाली। विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत, उपप्रधान महावीर सिह चौहान, बेडा भन्दर नाना लुन्दाडा सहित विभिन्न गांवों के दौरे पर रहे। नाना बीजेपी मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश बोहरा ने बताया कि विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत बेडा हरिसिंह चौहान और भन्दर में गजा राम मारू कुम्हार के घर जाकर शोक सवेदना प्रकट की।
इस दौरान उप प्रधान महावीर सिंह चौहान, सरपँच कपूराराम मेघवाल, भंवर लाल बोहर भंदर,पुखराज त्रिवेदी भंदर, भंदर, गजाराम टांक प्रविणकुमार मारू कुम्हार, दिनेश कुमार, सोहनलाल टांक मारु कुम्हार भी मौजूद रहे।


