PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के बीजापुर ग्राम में भन्दर के विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने भन्दर ग्राम में बजट घोषणा में बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के प्रयासों से राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय की स्वीकृति को लेकर बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत का माल साफा पहनाकर आभार व्यक्त किया गया भन्दर पूर्व उप सरपंच ग्राम सेवा सहकारी समिति पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट हेमंत बोहरा व सरपंच कपूराराम मेघवाल ने बताया कि विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने भन्दर ग्राम के विकास को लेकर सदैव अच्छी सोच के साथ कार्य करते हुए इस बार भन्दर में राजकीय प्राथमिक चिकित्सालय को स्वीकृत करवाकर बड़ी सौगात दी है इस सौगात से भन्दर कोठार सेन्दला वीरमपुरा सहित आसपास की ढाणीयो गांवो के लोग लाभान्वित होंगे
बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने भन्दर के ग्रामीण जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वागत समारोह में कहा कि बाली विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक गांव में विकास की कोई भी कमी नहीं आने दी जाएगी उन्होंने भंदर में स्वीकृत प्राथमिक चिकित्सालय की भूमि आवंटन के लिए बाली तहसीलदार जितेंद्र सिंह चंपावत को निर्देशित भी किया
इस दौरान भन्दर सरपंच कपूराराम मेघवाल, भाजपा नेता एडवोकेट हेमंत बोहरा समाजसेवी भंवरलाल बोहरा वार्ड पंच प्रकाश बोहरा मोहनलाल छीपा अमृतलाल सेन मोहनलाल माली दिनेश अमृत ललित मोहनलाल बोहरा कपूराराम कुमार सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि ग्रामीण भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे