
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक सरकारी टीचर को क्षतिग्रस्त स्कूल भवन का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करना भारी पड़ गया। मामला पाली के रोहट सीबीईओ तक पहुंचा तो उन्होंने संबंधित टीचर से इसको लेकर स्पष्टीकरण मांगा। इसके साथ ही जब तक विभागीय जांच चल रही है
तब तक के लिए टीचर का स्कूल बदला गया है। यह मामला इन दिनों रोहट क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। यहां राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सिराणा में कार्यरत टीचर जगदीश मीणा पर आरोप है कि उन्होंने स्कूल के जर्जर भवन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड किया।
आरोप लगाया गया कि स्कूल भवन जर्जर है तो इसकी शिकायत अपने प्रिंसिपल से करनी थी। सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर शिक्षा विभाग की छवि को धूमिल करने का काम किया है। यह मामला रोहट सीबीईओ कालिंदी नंदनी शर्मा तक पहुंचा तो उन्होंने नोटिस जारी कर टीचर जगदीश मीणा से स्पष्टीकरण मांगा।
इसके साथ ही जब तक विभागीय जांच चलती है उनका स्कूल सिराणा से बदलकर 29 जुलाई को राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल मंडली दर्जियान लगाया है। ताकि जांच प्रभावित न हो।
सीबीईओ बोली – स्पष्टीकरण मांगा, निलंबित नहीं किया
मामले में रोहट सीबीईओ कालिंदी नंदनी शर्मा ने कहा- शासन सचिव की हाल ही में वीसी हुई थी। जिसमें स्पष्ट निर्देश थे कि जो भी स्कूल भवन क्षतिग्रस्त है उनके फोटो-वीडियो वायरल नहीं करना है।




