
PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव/पिंटु अग्रवाल
पाली- रानी में तस्करों की गाड़ी का पीछा करते समय पुलिसकर्मियों की गाड़ी के आगे अचानक मवेशी आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे पिलर से टकरा गई।
इस हादसे में रानी पुलिस ASI सहित दो कॉन्स्टेबल घायल हो गए और एक कॉन्स्टेबल चोटिल हो गया। तीनों घायलों को देर रात को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। सभी की हालत खतरे से बाहर है।
नाकाबंदी देख स्पीड में दौड़ाई स्कॉर्पियो
रानी थाने के SHO पन्नालाल ने बताया कि बुधवार रात को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो में भारी मात्रा में मादक पदार्थ लेकर तस्कर आ रहे है। ऐसे में रानी थाना क्षेत्र में नाकाबंदी की। निजी पिकअप गाड़ी लेकर गए। नाकाबंदी देख तस्करों ने अपनी स्कॉर्पियो तेज गति से दौड़ा दी। ऐसे में निजी पिकअप में सवार होकर रानी थाने के ASI ओटाराम, कॉन्स्टेबल जयसिंह, विजेंद्र, जगदीश ने उनका पीछा किया। इस दौरान रात करीब डेढ़ बजे इटंदरान चारणान के निकट अचानक उनकी गाड़ी के आगे मवेशी आ गया।
जिसे बचाने के चक्कर में उनकी गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे पिलर से टकरा गई। इस हादसे में ASI ओटाराम, कॉन्स्टेबल जयसिंह, विजेंद्र घायल हो गए और कॉन्स्टेबल जगदीश चोटिल हो गया। तीनों घायलों को रानी हॉस्पिटल ले गए।
जहां से प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को पाली रेफर किया गया। जहां उनका उपचार शुरू किया गया। तीनों पुलिसकर्मियों की हालत अब खतरे से बाहर है। घटना की जानकारी मिलने पर कई पुलिस अधिकारी भी रात को बांगड़ हॉस्पिटल पहुंचे।


