
PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर उपखंड मुख्यालय स्थित बिजली विभाग कार्यालय में एफआरटी कर्मचारियों का धरना दो दिन से जारी है। एक कार्मिक के करंट लगने के बाद कंपनी द्वारा संतुष्टिपूर्ण जवाब न देने के विरोध और घायल को सहायता देने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है। बुधवार दोपहर से स्थानीय विधायक मोतीराम कोली भी धरना स्थल पर बैठ गए।
जानकारी के अनुसार चार दिन पहले एफआरटी टीम के कर्मचारी नोनाराम कोली निवासी करेली को देरोल में बिजली
पोल पर कार्य करते समय करंट लग गया, जिस कारण वो पोल से नीचे गिर गया। नोनाराम की कमर के नीचे का भाग पूरी तरह से काम नहीं कर रहा और उसका उपचार जारी है।जब बिजली मरम्मत का ठेका लेने वाली कंपनी भावरिया इंफ्रा प्रोजेक्ट के ठेकेदारों से मदद की गुहार लगाई, तो उन्होंने कोई संतुष्टिपूर्ण जवाब नहीं दिया।
जिसके विरोध में उपखंड क्षेत्र के सभी एफआरटी कार्मिकों ने अपना कार्य बंद कर मंगलवार से बिजली विभाग कार्यालय में धरना प्रदर्शन शुरू किया। कार्मिक घायल को उचित मुआवजा देने और उसके इलाज का खर्च देने की मांग कर रहे हैं।धरनास्थल पर कंपनी की ओर से योगेश कुमार सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर और विपिन कुमार सेफ्टी ऑफिसर पहुंचे और विधायक सहित लोगों से समझाईश की। विधायक घायल के परिवार को 50 लाख रुपए मुआवजा देने की मांग पर अड़े रहे, लेकिन कंपनी द्वारा नहीं मानने पर वार्ता विफल रही और मौके पर धरना जारी है।
धरना स्थल पर विधायक मोतीराम कोली के साथ कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कृष्णवीर सिंह रोहुआ, जिला प्रवक्ता हर्षल अग्रवाल, पंचायत समिति सदस्य तखतसिंह, भूराराम कोली सहित एईएन मुकेश कुमार, मनोज वैष्णव, पटवारी अजय जोशी सहित पुलिस प्रशासन और क्षेत्र के दर्जनों कार्मिक मौजूद रहे।


