
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल चामुंडेरी
सिरोही-डॉ. प्यारेलाल शिवरान, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशानुसार चोरी, नकबजनी के प्रकरणो का खुलासा कर वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रभुदयाल धानिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व मुकेश चौधरी वृताधिकारी वृत सिरोही के निकट सुपरविजन में घनश्याम सिंह निपु. थानाधिकारी पुलिस थाना सिरोही सदर मय जाब्ता के द्वारा अज्ञात मुल्जिमान द्वारा दिनांक 26/27.07.2025 की रात्री को सारणेश्वर महादेव मंदिर बलवंतगढ का मुख्य गेट तोडकर मंदिर में से चांदी का झूमर, पीतल का नाग, नकदी व अन्य सामान चोरी करने वाली गैंग का खुलासा कर चार अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना विवरणः परिवादी लक्ष्मणराम पुत्र मोडाजी जाति माली निवासी बलवंतगढ पुलिस थाना सिरोही सदर जिला सिरोही ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि दिनांक 26/27.07.2025 की रात्री को सारणेश्वर महादेव मंदिर बलवंतगढ का मुख्य गेट अज्ञात चोरो ने तोडकर मंदिर में से चांदी का झुमर, पीतल का नाग, नकदी व अन्य सामान की चोरी कर ली है।
पुलिस कार्यवाहीः-श्रावण मास के पवित्र महिने में सारणेश्वर महादेव मंदिर में चोरी होने की घटना से
गांव वासियो में रोष होने से तथा घटना की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार थाना पर अलग-अलग टीमें गठित कर मुल्जिमान की तलाश जगह ब जगह की तथा सीसीटीवी फुटेज चैक किए एवं मुखबिर मामूर किए। दौराने तलाश पुलिस थाना बरलूट की टीम के सहयोग से प्रकरण की वारदात करने वाली गैंग का पर्दाफाश कर चार अभियुक्तगण जेकेश कुमार, कालाराम, पुनाराम, सतीया उर्फ शैतान को दस्तयाब कर दिनांक 29.07.2025 को गिरफ्तार किया गया।
गैंग का विवरणः- उक्त गैंग के सदस्य गांवो/शहरो में दिन व रात्री में मंदिरो की रैकी कर एकांत में स्थित मंदिरो को टारगेट करते है तथा उसमें से एक व्यक्ति को बाहर निगरानी पर रखते है तथा अन्य मुल्जिमान मंदिरो में घुसकर मंदिर का गेट/ताला तोडकर अन्दर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते है। उक्त गैंग के अन्य सदस्यो के सम्बंध में विस्तृत अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तारशुदा मुल्जिमान :-
1. जेकेश कुमार पुत्र भूबाराम जाति ग्रासिया (नरनावत) उम्र 20 वर्ष निवासी सरीफली वरली हाल मामाजी बावसी जोड पिण्डवाडा पुलिस थाना पिण्डवाडा जिला सिरोही।
2. कालाराम पुत्र मंगाराम जाति गमेती भील उम्र 23 वर्ष निवासी तनीफली नीचला भीमाना पुलिस थाना नाना जिला पाली।
3. पुनाराम पुत्र खेताराम खराडी जाति गमेती भील उम्र 19 वर्ष निवासी खराडीफली, बडापुल, लोहारचा, पुलिस थाना बेकरिया जिला उदयपुर।
4. सतीया उर्फ शैतान पुत्र खेताराम खराडी जाति गमेती भील उम्र 21 वर्ष निवासी खराडीफली, बडापुल, लोहारचा, पुलिस थाना बेकरिया जिला उदयपुर
पुलिस टीमः-
1. श्यामा हैड कानि. 561 पुलिस थाना सिरोही सदर।
2. डूंगर सिंह तंवर कानि. 224 पुलिस थाना सिरोही सदर।
3. लक्ष्मण सिंह कानि. 314 पुलिस थाना सिरोही सदर।
4. वजाराम कानि. 656 पुलिस थाना सिरोही सदर।
5. शिवलाल कानि. 771 पुलिस थाना सिरोही सदर।
6. कानाराम उनिपु. मय जाब्ता पुलिस थाना बरलूट।