
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में सैकड़ों किसान बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। वे जिला कलेक्टर एलएन मंत्री से मिले। बकाया खरीफ की फसल का बीमा क्लेम दिलाने की बात कही। इस दौरान कई किसान मौजूद रहे।
बीमा क्लेम न मिलने से नाराज
पाली जिले के ग्राम पंचायत राजोला कलां के किसान बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने कहा कि साल 2024 में हुई अतिवृष्टि से किसानों की पकी-पकाई पूर्ण रूप से नष्ट हो गई। जिससे किसानों ने खरीफ फसल का बीमा प्रीमियम भरा था उन्हें भी सरकार ने विशेष गिरदावरी करवाई सर्वे करवाया। लेकिन किसानों के बीमा क्लेम आज दिन कम्पनी ने जमा नहीं करवाया। जिससे किसानों में रोष व्याप्त है।
राहत की उम्मीद
ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने कहा कि फसल बीमा कम्पनी को पाबंद किया जाए कि वे किसानों को बीमा क्लेम का भुगतान जल्द करे जिससे किसानों को राहत मिल सके। ज्ञापन सौंपते समय राजोला, केला, लागेरा, भाणिया, विश्नोइयों की ढाणी, नापावास, सोहन नगर के किसान मौजूद रहे।