PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में सोमवार को जिले भर से किसान पाली कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने जिला कलेक्टर एलएन मंत्री को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि वर्ष 2023 में फसल खराब होने का बीमा कम्पनी ने अभी तक मुआवजा नहीं दिया।
किसानों ने कहा- कंपनी सिर्फ टालमटोल कर रही है और अब अत्यधिक बरसात से खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचा है। खेतों में पानी भरा है। कई किसानों के पशुओं की भी मौत हो गई। इसके कारण किसानों को उचित मुआवजा देना चाहिए
ज्ञापन सौंपते हुए उन्होंने वर्ष 2023 और वर्ष 2024 में बरसात से हुए फसल नुकसान का मुआवजा दिलाकर राहत पहुंचाने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में पाली, रोहट सहित आस-पास के गांवों से आए किसान मौजूद रहे।
बता दें कि गत सप्ताह जिले में विशेषकर पाली, रोहट, और सोजत तहसील में अत्यधिक बरसात हुई। जिससे बाढ़ जैसे हालात हो गए। खेत पानी से भर गए। खेतों में खड़ी फसल नष्ट हो गई। परेशान किसान आज कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपनी पीड़ा बताते हुए राहत देने की मांग की।