
PALI SIROHI ONLINE
जालोर-भाद्राजून थाना क्षेत्र के रामा गांव के दो बाइकों की आमने सामने भिड़त में एक बाइक सवार विक्रम की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। और बुधवार को पोस्टमॉर्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।
इलाज के दौरान दम तोड़ा
रामा व भाद्राजून की और से आ रही दो बाइक गोविंदपुर के पास आमने-सामने भिड़त हो गई। जिसमें रामा निवासी महेन्द्र कुमार पुत्र सवाराम मेघवाल व दूसरा बाइक सवार भाद्राजून के मेवासा निवासी विक्रम कुमार (20) पुत्र नरसाराम मीणा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे भाद्राजून के सरकारी अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान विक्रम कुमार की मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटाकर व शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्यूरी में रखवाया और बुधवार को पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस घटना की जांच कर रही हैं।


