
PALI SIROHI ONLINE
मो.युशूफ सरुपगंज
सरुपगंज-बनास के पास एक होटल पर वेल्डिंग का कार्य करते समय करंट लगने से एक युवक की हुई मौत एक युवक झुलसा युवक को प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया सरुपगंज अस्पताल में पुलिस पहुंची मौके पर
पिंडवाड़ा तहसील के सरुपगंज थाना क्षेत्र के बनास के पास एक होटल पर वेल्डिंग का कार्य करते समय करंट लगने से आदर्श निवासी शिवा उर्फ सवाराम पुत्र कालूराम की मौत हो गई
वही करंट लगने से आदर्श निवासी देवाराम पुत्र मोहनलाल झूलस गया जा युवक को प्राथमिक उपचार के लिए सरुपगंज अस्पताल लाया गया जहां उसका प्राथमिक उपचारकिया गया सूचना पर सरुपगंज थाने से एएसआई वीरेंद्र सिंह सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पुलिस पहुंचा तथा पुलिस से शव को कब्जे में लेकर सरुपगंज अस्पताल की मोर्चरी में रखवा कर करंट के कारणों की जांच की सुरु


