
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
आगामी चुनाव में स्मार्ट मीटर योजना ही बीजेपी सरकार को ले डूबेगी
तखतगढ़ में स्मार्ट मीटर को लेकर नगर वासियों का फुटा जनआक्रोश , बोले किसी भी सूरत में नहीं लगाने देंगे स्मार्ट मीटर,
बिजली विभाग हाय-हाय के लगाए नारो के साथ जमकर किया विरोध प्रदर्शन, नहीं माने तो करेंगे जन आंदोलन
तखतगढ 30 जुलाई;(खीमाराम मेवाडा) प्रदेश पर में बिजली के स्मार्ट मीटर बदलने को लेकर प्रदेश के कई शहरों में स्मार्ट मीटर का पुर जोर विरोध के श्वर उभरने के बाद अब तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में भी जनता का फूटा जन आक्रोश बुधवार को तखतगढ़ कस्बे के खेड़ावास आदर्श बस्ती स्थित आदर्श स्कूल के पास आंबेडकर भवन मे नगर पालिका अध्यक्ष ललित रांकावत उपाध्यक्ष मनोज नामा सभी नगर पालिका के जनप्रतिनिधि, व्यापार मंडलो के पदाधिकारो,सदस्य, सभी सामाजिक और राजनीतिक संगठन के पदाधिकारो सहित सैकड़ो की तादात में महिलाओं सहित नगर वासियों के बीच स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रांति दूर करने पहुंचे विद्युत विभाग के एक्सईएन सुमेरपुर राकेश शर्मा सहायक अभियंता विक्रम सिंह पवार तखतगढ़ एवं संबंधित कंपनी के अधिकारियों एवं ठेकेदारों द्वारा स्मार्ट मीटर के बारे में समझाइस करने से पूर्व ही नगर वासियों द्वारा एक श्वर में जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए बिजली विभाग हाय-हाय के नारे के साथ हंगामा खड़ा कर दिया।
और नगर वासियों ने कहा किसी भी सूरत में स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे। पार्षद राजेश कुमावत नै ठेकेदारों एवं अधिकारियों से पूछा क्या आपके पास सरकार के आदेश हैं जिस पर उनके पास कोई जवाब नहीं मिला तो बोले यदि आदेश नहीं है तो मत लगाओ। दरअसल स्मार्ट मीटर को लेकर सप्ताह भर पूर्व नगर के गांवाई पेचका चौक स्थित 36 कॉम सर्व समाज द्वारा विशाल बैठक आयोजित कर बैठक में कई जनप्रतिनिधियो द्वारा स्मार्ट मीटर को लेकर कड़ा विरोध जताया। और किसी भी सूरत में स्मार्ट मीटर को नहीं लगवाने की सहमति बनी थी। लेकिन उसके एक दिन बाद सुबह-सुबह ही गलियों में बंद पड़े जैन समाज के लोगों के घरों पर चुपके से मीटर लगाने का एक वीडियो वायरल हुआ। दरमियान वहां मौजूद कई लोगों ने बिना पूछे मीटर लगाने का विरोध भी किया। जिसको लेकर सोमवार को नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा दिनेश कुमावत विनोद सोलंकी एवं भरत वैष्णव बिजली विभाग के डिस्कॉम कार्यालय तखतगढ़ पहुंचे और सहायक अभियंत से मुलाकात कर स्मार्ट मीटर के बारे में चर्चा की जिस पर सहायक अभियंता विक्रम सिंह पवार ने दो दिन नगर पालिका हॉल में व्यापारी गण एवं नगर पार्षदों की बैठक आयोजित कर बैठक में संपूर्ण स्मार्ट मीटर संबंधित जानकारी देने की बात कही थी।
लेकिन बुधवार को जैसे ही अधिकारी अंबेडकर भवन पहुंचे और समझाइस करने से पूर्व ही जनता ने स्मार्ट मीटर को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। और खुले मंच पर घोषणा कर दी की विरोध के बाद भी अगर बिना किसी सहमति से मीटर लगाए जाते हैं तो जन आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा। मौके पर वार्ड नंबर 6 -7 के सैकड़ो की तादात में व्यापारियों एवं नगर वासियों ने डिजिटल मीटर के स्थान पर स्मार्ट विद्युत मीटर स्थापित नही करने को लेकर हस्ताक्षर युक्त हीरालाल जी नागर उर्जामंत्री राजस्थान सरकार, क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, जिला कलेक्टर एलएन मंत्री, उपखंड अधिकारी कालूराम कुम्हार सुमेरपुर के नाम ज्ञापन सोपा गया। कि हाल में राजस्थान सरकार के आदेशानुसार किसी कम्पनी के मार्फत राजस्थान के शहरो / गाँवो / कस्बो अन्यत्र स्थानो के मकानो, दूकानो, व्यवसायिक प्रतिष्ठानो इत्यादि जगहो पर पूर्व मे लगे डिजिटल मीटर के स्थान पर स्मार्ट मीटरो को स्थापित किया जा रहा है। जो कि लोगो की सहमति के अभाव मे व लोगो को विश्वास मे लिये बिना किसी विश्वसनीयता के व बिना ही पूर्व किसी सूचना के व बिना किसी एम.सी.ओ. ऑर्डर के साथ डिजिटल मीटरो के स्थान पर स्मार्ट मीटरो को स्थापित करने का काम किया जा रहा है।
डिजिटल मीटरो के स्थान पर स्मार्ट मीटरो को स्थापित करना अधिकतम लोगो के हित मे नही होने के साथ ही साथ स्मार्ट मीटरो को स्थापिता करने से स्वाभाविक रूप से तकनीकी खराबी से आमजन को बिलिंग की काफी समस्याए रहेगी साथ ही लोग ज्यादातर अशिक्षित होने के कारण लोगो के लिए साइबर सुरक्षा की चिंता रहेगी । जिससे डेटा गोपनीयता संबंधी चिताओ का बढना भी स्वाभाविक ‘सी बात रहेगी, प्रि-पेड बिलिंग चालू होते ही लोगो को रिचार्ज इत्यादि करवाने की समस्या रहेगी। पुराने डिजिटल मीटरो को पुनः स्थापित करने में भी हम अपने असमर्थता मे रहेगे। अतःयह है कि पहले बडे शहरो पाली, सुमेरपुर इत्यादि मे इन स्मार्ट मीटरो को स्थापित करवाया जावे तदोपरान्त भी छोटे कस्बो गांवो मे इन स्मार्ट मीटरो को स्थापित करवाने की कार्यवाही करावे।
स्मार्ट मीटर योजना सरकार को ले डुबेगी,
प्रदर्शन के दौरान लोगों ने यह भी कहां की यदि विरोध के बाद भी अगर किसी भी उपभोक्ता के बिना सहमति मनमाने तरीके से स्मार्ट मीटर लगाते हैं। तो अब चुनाव नजदीक है। ऐसे में अबकी बार स्मार्ट मीटर योजना ही बीजेपी सरकार को ले डूबेगी
स्मार्ट मी मोबाइल से सीधा होगा कनेक्ट लेकिन लोग अभी भी समझ से परे है
नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा ने कहां की स्मार्ट मीटर को लेकर कई विरोध करने वाले लोगों से पूछा गया तो सिर्फ मीटर रीडिंग को लेकर समस्या आ रही है। की मी ज्यादा चलेगा जिस पर अधिकारियों ने बताया कि यह मीटर लगाने से आपके मोबाइल से सीधा कनेक्ट होगा जिससे कि आपको कई तरह की विद्युत संबंधित समस्याओं को लेकर कार्यालय में चक्कर काटने पड़ते हैं वो चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे। जैसे कि आप अलग-अलग बैंक को मैं ऑनलाइन ट्रांसलेशन करते हैं उसी तरर यह मीटर काम करेगा। उसके बावजूद भी जनता समझ नहीं पा रही है। हो सकता है उनके मन में और कोई समस्या आती होगी। आगे जो भी सरकार के निर्णय आएंगे उसके बाद पता चलेगा।
पहले बड़े शहरों में ये मीटर सफल रहते है,तो हम इनको लगाने के बारे में सोचेंगे
पार्षद सुरेश कुमार सुथार ने कहां की तेजी से बदलती दुनिया में हमें नई तकनीकी को उपयोग में लेना तो पड़ेगा ही,बिजली उपयोग हमारा फंडामेंटल ह्यूमन राइट है। इन स्मार्ट मीटरो में अगर पोस्टपेड और प्रीपेड दोनों टाइप से बिलिंग सिस्टम रहता है तो सही रहेगा लेकिन पहले बड़े शहरों में ये मीटर सफल रहते है,तो हम भी इनको लगाने के बारे में सोचेंगे।
इस मौके पर नपा अध्यक्ष ललित रांकावत, उपाध्यक्ष मनोज नामा, व्यापार मंडल अध्यक्ष मनरूप सुथार, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र चांदोरा, व्यापार, उद्योग मंडल अध्यक्ष विनोद सुथार, सुमेरपुर XEN राकेश शर्मा, AEN विक्रम सिंह पवार और संवेदक नगर पालिका के समस्त जनप्रतिनिधि सहित दिनेश कुमावत, छगनलाल घांची, कमलेश रावल,रामसिंह काबावत, जोगसिह परिहार सालुडाराम देवासी एवं सैकड़ो की तादात में उपभोक्ता मौजूद रहे।


