
PALI SIROHI ONLINE
पाली शहर में हुण्डई शोरूम से लडके का अपहरण कर खारडा बाधं पर लेकर जानलेवा हमले के फरार आरोपी भवानीसिंह उर्फ गजकी को किया दस्तयाब
दिनांक 26.06.2025 को प्रार्थी प्रकाशचंद्र निवासी सुभाष नगर ए पाली पुलिस थाना औ. क्षेत्र पाली ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आश्य की पेश की कि मेरा पुत्र अश्विनी उर्फ आर्यन जोधपुर रोड पर स्थित होन्डाई कार शोरूम में नौकरी करता है। इस शोरूम में पहले भवानी सिंह उर्फ गजकी भी नौकरी करता था। कल दिनांक 25.06.2025 को मेरे पुत्र अश्विनी को फोन करके होन्डाई शोरूम से बाहर बुलाया। भवानी सिंह ने दुपहिया वाहनों पर आया और मेरे पुत्र को गाडी पर बैठाकर लेकर गया और थोडा आगे जाने पर मुझे पता चला की यह लोग नशे में है और मुझे लूट की नियत से बैठाकर ले जा रहे है। थोडा आगे ले जाकर अश्विनी से पैसे की मांग की। जब अश्विनी ने मना कर दिया की मेरे पास पैसे नहीं है तो उसने गाडी को एकांत खारडा बांध के पास में लेकर गया और वहां ले जाकर उक्त व्यक्ति ने मेरे पुत्र अश्विनी के सिर पर लोहे की क्लिप से वार किया जिससे उसका सिर फट गया जिससे अश्विनी जमीन पर गिर गया। जमीन पर गिरने के बाद भवानी सिंह ने मेरे पुत्र के कंधो, सिने आदि पर लातो से वार किया तथा उसके गले में पहली हुई चांदी की चौन, व जेब में रखें 25,000/- अक्षरे पच्चीस हजार रूपये नकद निकालकर ले गया। मेरा पुत्र वही पर बेहोश हो गया तथा भवानीसिंह उसे वही मरता हुआ छोड कर भाग गया। वगैरा रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 164 दिनांक 26.06.2025 धारा 110,119 (1),140 (4).3 (5) बीएनएस में दर्ज कर अनुसन्धान शुरू किया गया।
प्रकरण की गम्भीरत को देखते हुये पूजा अवाना आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला पाली, विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली उषा यादव सहायक पुलिस अधीक्षक महोदय वृत्त पाली शहर के सुपरविजन में जसवन्तसिंह नि पु थानाधिकारी पुलिस थाना औ.क्षेत्र के निर्देशन में टीम गठित की जाकर वांछीत हिस्ट्रीशीटर, थाना स्तर पर टॉप-10 में आरोपी भवानीसिंह उर्फ गजकी की तलाश शुरू की गयी दौराने तलाश वांछीत हिस्ट्रीशीटर आरोपी भवानीसिंह उर्फ गजकी को दिनांक 29.07.2025 को गिरप्तार किया गया। आरोपी से अनुसन्धान जारी है। गठित टीम
- जसवन्तसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना औ. क्षेत्र पाली
- गोपाराम हैड कानि 1148 पुलिस थाना औ. क्षेत्र पाली
- राजकुमार कानि 1485 पुलिस थाना औ. क्षेत्र पाली
- अशोक कानि 228 पुलिस थाना औ. क्षेत्र पाली
गिरफ्तारशुदा मुलजिम का विवरण :-
- भवानीसिंह उर्फ गजकी पुत्र छैलसिंह जाति राजपुत उम्र 25 साल नि. मकान नम्बर 3/90 पुराना हाउसिंग बोर्ड पाली पुलिस थाना औ. क्षेत्र पाली


