
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
श्री नागेश्वर पंच पार्श्वनाथ सप्त तीर्थ मंदिर की प्रतिष्ठा 11 नवम्बर को होगी, आचार्यश्री ने प्रतिष्ठा का मुहूर्त प्रदान किया
तकरीबन 100 से ज्यादा साधु संत करेंगे निश्रा प्रदान
तखतगढ 29 जुलाई;(खीमाराम मेवाडा) मध्यप्रदेश के इंदौर जन जन की आस्था के केंद्र दादा श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ भगवान के नव निर्मित पंच पार्श्वनाथ जिनालाय की प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त लेने श्री जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक नवकार श्री संघ ट्रस्ट नरीमन सिटी, इंदौर पर रविवार 27 जुलाई को तिलक नगर पहुंचकर श्री तिलेश्वर जैन उपाश्रय तिलक नगर इंदौर पर धर्म तिलक चातुर्मास मे विराजित उपकारी पूज्य आचार्य गुरूदेव श्री नयचन्द्रसागरसूरिजी म.सा. आदि ठाणा एवं पुज्य साध्वी भगवंत श्री हेमप्रज्ञा श्री जी म. सा. आदि ठाणा से प्रतिष्ठा का मुहूर्त प्रदान करने की विनती की मीडिया प्रभारी दिनेश सालेचा ने बताया कि तत्पश्चात आचार्यश्री ने धर्मसभा मे उपस्थिति श्रद्धालूओ के समक्ष दिनांक 11 नम्बर 2025 मंगलवार विक्रम संवत 2082 तिथि मगसर विदी सप्तमी का मुहर्त प्रदान किया एवं वाचन भी किया जेसे गुरुदेव ने मुहूर्त प्रदान किया वैसे ही नरिमन जैन श्री संघ मे हर्ष उल्लास छा गया और नारों से हाल गुंजायमान हो गया l
इस अवसर पर नरिमन मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी निलेश पोरवाल, आर. सी. जैन, निलेश पावेचा, विजय जैन गोटेवाला, प्रवीण गुरूजी, संदीप पोरवाल के साथ ही नरिमन नवकार श्री संघ से सिसोदियाजी, अजय अम्बोर, संदीप जैन, पिंकेश जैन, सौरभ कटारिया, ऋषभ शाह, संदीप नानावटी, प्रदीप जैन, प्रिंस सकलेचा, अंकित सिसोदिया, विकास जैन, अमित मेहता आदि उपस्थिति थे। इंदौर मे सात तीर्थं का एक भव्य जैन श्वेताम्बर तीर्थ यह भव्य जिनालाय सुपर करिडोर इन्फॉसिस, टी सी एस, यश टेकलोनोलाजी के नजदीक एम.आर. 5 पर नरिमन सिटी मे निर्माण हुआ हे जहाँ पर मुलनायक श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ की 11 फ़ीट ऊँची हूबहू नागेश्वर तीर्थ जैसी खड़ी प्रतिमा के साथ श्री जीरावला पार्श्वनाथ, श्री अंतरिक्ष पार्श्वनाथ, श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ,श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ हे और सोने पे सुहागा भगवान महावीर की जन्म स्थली लछवाड जैसे महावीर मंडण , गिरनारतीर्थ जेसे नेमिनाथ मंडण, नवग्रहपूजीत परमाता आदि जिन बिम्ब,45 आगममय आगम पुरुष युक्त मंदिर, गुरु मंदिर,देवी देवताओं आदि बिम्बो की मंगलकारी प्रतिमा विराजित है पूर्व मे पंचदिवसीय अंजनशलाका महोत्सव सम्पन्न हो चूका है हर पूनम पर होता है भव्य आयोजन नवनिर्मित जिनालय मे प्रतिदिन पूजन शुरू है एवं प्रति पुनम को अभिषेक पूजन, भाता वितरण एवं रात्रि मे भक्ति का आयोजन किया जा रहा है मीडिया को जानकारी प्रदीप जैन ने दी ।