
PALI SIROHI ONLINE
बाली मिंठडी बांध की पाल पर स्थित प्राचीन रामदेव मंदिर पर प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी 9 नवमी ध्वजा चढ़ाई एवं महाप्रसादी व भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किए।
बाली क्षेत्र के किसानों श्रद्धालुओं ने आज मिठड़ी बांध औरफ्लो होने पर किसानों ने ढ़ोल बाजों जयकारों संग बाबा रामदेव को दाल बाटी चूरमे मिठाई का भोग लगाया सैकड़ों किसानों ने रामदेव को याद करते हुए महाप्रसादी आयोजन कर्ता मांगीलाल गहलोत, गमनाराम हाम्बड द्वारा इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में तन मन धन से सहयोग कर्ताओं राजाराम गहलोत, असला राम चौधरी धन्नाराम सीरवी,खीमाराम गहलोत
एवं इस मौके पर कानाराम काग जमादारी हिरालाल परमार,पोमाराम चौधरी, पुखराज परमार एवं इस मौके पर नगरपालिका चेयरमैन भरत चौधरी , घीसुलाल चौधरी, भरत परमार एडवोकेट, तेजाराम हाम्बड, जेठाराम जणवा चौधरी, लालाराम सीरवी, पार्षद नेकाराम राठौड़, पुखराज काग, पुनाराम गहलोत, छतराराम, मानाराम चौधरी, चुन्नीलाल परमार भंवर लाल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसानों ने एवं महिलाओं ने मंगल गीत जयकारों संग मिठड़ी बांध पर प्राचीन रामदेव बाबा को याद करते हुए क्षेत्र में खुशाहाली भाईचारे कि कामना की। यह जानकारी गोडवाड किसान संघ के मिडिया प्रभारी खेताराम महाराज ने दी।


