
PALI SIROHI ONLINE
पाली-बाली उपखंड के चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा के सरपंच संघ पंचायती राज के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर चामुंडेरी पूर्व उप सरपंच मोहन सिंह मेफावत सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने माला साफा पहनाकर बधाई दी वही बाली में आयोजित होने वाली श्री दशा माता जी मंदिर विशाल भजन संध्या ध्वज कार्यक्रम व मेला महोत्सव कमेटी ने भी स्वागत कर कार्यक्रम में आमंत्रित करने का न्योता दिया





