
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-डॉ. प्यारेलाल शिवरान जिला पुलिस अधीक्षक, सिरोही द्वारा अपराधिक तत्वों के विस्द्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री प्रभुदयाल धानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व गोमाराम वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के निकटतम सुपरविजन में लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 27-07-2025 को दो व्यक्तियों का अपहरण कर उनको धमकी देकर रूपये हडपने की वारदात का खुलासा करते हुए एक मुल्जिम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना का विवरणः-प्रार्थी गेमरभाई पुत्र वीरमाभाई जाति रावल उम्र 54 साल निवासी मलाना पालनपुर ने एक रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 27-07-2025 को मुझे व मेरे दोस्त दिनेश को सिदराजसिंह निवासी आंतरौली ने फोन करके आबूरोड पार्टी करने के लिए बुलाये। तब हम दोनों सदराजसिंह के पास गये, जहां से उसके साथ प्रताप होटल मावल आबूरोड आये। जहां पर सिदराजसिंह ने दिनेशगिरी नाम के आदमी को बुलाया, जिसने सिदराजसिंह को दो सोने जैसे बिस्किट दिये। फिर सिदराजसिंह ने किसी को फोन किया तो तीन लोग आये, जिन्होंने अपने आप को पुलिसवालें बताकर हमें चैक करने लगे। सिदराजसिंह के पास गोल्ड के बिस्किट होने से वो पुलिसवालें कहने लगे कि तुम्हारे पास चोरी का गोल्ड मिला है, पुलिस थाना चलो। फिर सभी लोग हमारे को चंद्रावती में गाड़ी के अन्दर घूमते हुए दो लाख रूपये की मांग कर केस नहीं बनाकर छोड़ने का कहने लगे। तब सिदराजसिंह व दिनेशिगिरी ने पैसे देने से मना कर दिया और मेरे से पैसे मंगवाये। तब मैंने मेरे लड़को को फोन कर आबूरोड रूपये लेकर बुलाया। मेरा लडका एक लाख रूपये लेकर आया और सिदराजसिंह, दिनेशगिरी व पुलिस वालें लोगो ने केस में फसाने की धमकी देकर एक लाख रूपये मेरे से हड़प लिये। इस घटना के सम्बंध में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश हेतु टीम गठित कर तलाश शुरू की गई। टीम द्वारा आरोपियों की तलाश कर मुखबीर सूचना पर मुख्य आरोपी दिनेशगिरी को गिरफ्तार किया गया। जिससे प्रकरण की घटना के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।
गिरफ्तार मुल्जिमः-दिनेशगिरी पुत्र पोपटगिरी जाति गोस्वामी उम्र 46 साल निवासी म.न. 103 वीरसिटी अपार्टमेंट पालनपुर पुलिस थाना पालनपुर पश्चिम जिला बनासकांठा गुजरात पुलिस टीमः-
1. लक्ष्मणसिंह चम्पावत पु.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड रीको
2. भवानीसिंह कानि.न.790 पुलिस थाना आबूरोड रीको
3. जंयतिलाल कानि.न. 842 पुलिस थाना आबूरोड रीको
4. ओमप्रकाश कानि. न. 158 पुलिस थाना आबूरोङ रीको


