
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर ग्रामीण की ओसियां थाना पुलिस ने बडला बासनी में महिला के साथ हुई सोने चांदी के आभूषणों की लूट का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने महिला से रास्ता पूछने के बहाने लूट की वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल तीनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
ग्रामीण एसपी नारायण टोगस ने बताया कि ग्रामीण पुलिस ने 23 जुलाई को बस के इंतजार में खड़ी महिला के साथ जेवरात की लूट का खुलासा किया है। मामले में टीम ने तकनीकी जानकारी के आधार पर एक महिला सहित तीन बदमाशों को दस्तयाब किया।
मामले में पुलिस ने प्रकाश पुत्र खेताराम भील निवासी भीलों की ढाणी भाकरी पुलिस थाना ओसियां, ताराचंद पुत्र भूराराम भील निवासी प्रताप नगर ओसियां व संदीप कौर पत्नी राजेंद्र कुमार निवासी पलिया खुर्द पुलिस थाना राहोन जिला सरदार भगत सिंह नगर पंजाब को गिरफ्तार किया। आरोपियों से फिलहाल मामले को लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। शातिर बदमाश अकेली महिला को देखकर रास्ता पूछने के बहाने वारदात को अंजाम देते थे।