
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-बडगांव के समीप गोपेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आयोजित नौ दिवसीय रामकथा का समापन रविवार को भक्तिभाव से परिपूर्ण वातावरण में हुआ। सनातन धर्म सेवा समिति एवं गोपेश्वर महादेव मंदिर ट्रस्ट के संयुक्त देखरेख में आयोजित इस आध्यात्मिक महोत्सव में प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण का लाभ लिया।
महामंडलेश्वर अयोध्यादास महाराज ने नौ दिनों तक रामकथा का रसपूर्ण वाणी में सरस वर्णन किया। उन्होंने श्रद्धालुओं को धर्म, भक्ति व मर्यादा के गूढ़ रहस्यों से अवगत कराया। कथा समापन के अवसर पर खंदरा आश्रम के महंत रामदास महाराज सहित अनेक संतों का सान्निध्य प्राप्त हुआ।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक एवं मुख्यमंत्री के पूर्व सलाहकार संयम लोढ़ा थे। अपने उद्बोधन में उन्होंने सनातन धर्म महिला सेवा समिति के कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह समिति धार्मिक आयोजन के साथ-साथ सामाजिक चेतना जागृत करने का भी कार्य कर रही है।
लोढ़ा ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी से ऐसे आयोजन और अधिक प्रभावशाली बनते हैं। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के माध्यम से उन्हें बद्रीनाथ यात्रा के लिए महाराजश्री का आमंत्रण मिला है, जिसे वे सौभाग्य मानते हैं।
उन्होंने अयोध्यादास महाराज के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि उनके आगमन से गोपेश्वर महादेव मंदिर की ख्याति और आध्यात्मिक प्रभाव में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि अब ऐसा लगता है कि स्वयं महादेव यहां जागृत चेतना के रूप में विराजमान हैं।
कथा आयोजन के मुख्य लाभार्थी विलासराव मराठा रहे। उनके परिवार सहित सभी सहयोगियों एवं अतिथियों का समिति की ओर से सार्वजनिक सम्मान किया गया। कार्यक्रम का समापन भजन कीर्तन और प्रसाद वितरण के साथ हुआ, जिससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्तिभाव से सराबोर हो गया।