
PALI SIROHI ONLINE
पाली-कुमावत संस्थान रजत नगर के तत्वावधान में कुमावत युवा शक्ति संगठन की ओर से 28 जुलाई से कुमावत नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन 2 का आयोजन कुमावत वाटिका पुनायता रोड पर होगा। प्रतियोगिता में 8 टीमें भाग लेगी। शनिवार को सीजन 2 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी कुमावत समाज भवन रजत नगर में संपन्न हुई।
कुमावत युवा शक्ति के अध्यक्ष कैलाश रेणवाल ने बताया कि इस नीलामी में 72 खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों ने चयनित किया। इस प्रतियोगिता में कुमावत हिटमैन क्लब, कुमावत फाइटर्स, सांवरिया सेठ क्लब, कुमावत टाइटंस, पी के टाइटंस, राधिका सुपर जैन्ट्स, मातेश्वरी टाइटंस एवं कुमावत रॉयल किंग्स टीमें हिस्सा ले रही है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं में खेल भावनाओं का विकास करना एवं क्षेत्रीय स्तर पर किक्रेट प्रतिभाओं को मंच देना है। इस प्रतियोगिता को लेकर चन्द्रा राम घोड़ावड़, मालाराम दुबलदिया, हणुताराम दुबलदिया, मदन नोदिवाल, ओमप्रकाश बाकरेचा, रमेश मोटावत, राकेश मानणिया, रघुवीर नोदिवाल, सुगन अड़ाणिया, नरेन्द्र घोड़ावड़, किशोर अड़ाणिया, दिनेश नोदिवाल, महेन्द्र लारना सहित कई कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी है।


