
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड/आबूरोड़ में हरियाली तीज के अवसर पर वन महोत्सव अभियान के तहत रविवार को चंद्रावती ग्राम पंचायत भैंसासिंह स्थित पुरातत्व विभाग संग्रहालय परिसर में ब्लॉक स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में स्कूल भवन गिरने से मृत बच्चों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर की गई।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी शंकर लाल मीणा ने राज्य सरकार की ‘एक पेड़ मां के नाम’ थीम की जानकारी देते हुए सभी से अपील की कि वे अपने घर, आंगन, खेत व खलिहान में एक-एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल पूरे सत्र तक करें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस वर्ष प्रदेशभर में 10 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया है, जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ किसानों को भी लाभमिलेगा।
विकास अधिकारी पुखराज सरेल ने ग्रामीणों से पेड़ लगाने की अपील करते हुए कहा कि पर्यावरण की शुद्धता के लिए यह अभियान आवश्यक है। उन्होंने हरियाली अमावस्या पर “हरियालो राजस्थान” के सपने को साकार करने का संदेश दिया।
तहसीलदार मंगलाराम मीणा, पंचायत समिति सदस्य रामलाल रनोरा और सरपंच दिनेश राणा ने भी अपने विचार रखे और वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने हेतु सभी को प्रेरित किया। इस दौरान सभी उपस्थित लोगों को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम में नायब तहसीलदार आसुराम, उपसरपंच धापू देवी, वार्ड पंच देवेन्द्र सिंह, कसना राम, निंबाराम, गणेश देवासी, ग्राम विकास अधिकारी दिलीप कुमार, एडवोकेट भावाराम, संग्रहालय सहायक गणेश निनामा, यशपाल सैनी, कालू सिंह, जगदीश, करण मेवाड़ा, कनिष्ठ सहायक सुरेश कुमार, मदन लाल, भलाराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।