
PALI SIROHI ONLINE
पिन्टु अग्रवाल/मो यूसुफ
सिरोही। पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र में केरला पादर के पास बाली उपखण्ड के नाना थाना क्षेत्र के भन्दर के निकट भारला निवासी सरकारी शिक्षक पपुराम गरासीया की हत्या को लेकर नाराज समाज बंधुओं द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी सहित विभिन्न मांगों को लेकर 3 दिन से चल रहे गतिरोध को खत्म करवाने बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत की मध्यस्थता से गतिरोध खत्म हुआ और मृतक पप्पूराम गरासिया के परिजन शव को उठाने पीएम करवाने को सहमत हुए।
नाना बीजेपी मंडल अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश बोहरा ने बताया कि मृतक शिक्षक पप्पू राम गरासिया निवासी पाली जिले के नाना के निकट भंदर के भारला का निवासी था जिसकी ड्यूटी बाड़मेर जिले में मृतक शिक्षक पप्पू राम गरासिया की थी ड्यूटी शिक्षक पद पर थी जो घर आ रहा था कि हत्या हो गई हत्या से नाराज परीजन रिश्तेदार 3 दिन से आरोपियों की गिरफ्तारी सहित विभिन्न मांगों को लेकर धरना दे रहे थे आज सूचना मिलते ही बाली विधायक पूर्व मंत्री पुष्पेंद्र सिंह राणावत पिंडवाड़ा पहुचे ओर परिजनों समाज बंधुओं से बात कर उनकी पीड़ा सुनी और सिरोहि पुलिस अधीक्षक डॉ प्यारेलाल शिवरान ओर डीएसपी भंवरलाल चौधरीं ओर पिंडवाड़ा थाना अधिकारी से बात की जिसमे पुलिस अधिकारियों द्वारा आरोपियों को दस्तयाब करने की जानकारी देने पर विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने मौजूद गरासिया समाज के विभिन्न जनप्रतिनिधियों समाज बंधुओं परिजनों से चर्चा कर शव का पीएम करवाने पर सहमति बनाई। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।




