
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने और उससे अलग-अलग समय पर 14 लाख रुपए से अधिक की राशि हड़पने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पीड़ित की ओर से थाने में रिपोर्ट दी गई है।
थाने में दी रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि वह एयरफोर्स क्षेत्र में रहता है। 26 दिसंबर 2024 को उसके पास एक वीडियो कॉल आया। जिसे उठाने पर एक महिला नग्न अवस्था में दिखाई दी। इस पर उसने कॉल काट दिया। दो दिन बाद ही 28 दिसंबर को उनके पास एक फोन आया। जिसमें बताया कि वह संजय अरोड़ा साइबर सेल इंस्पेक्टर दिल्ली से बोल रहा है और उनके खिलाफ एक कंप्लेंट दर्ज हुई है।
इसके बाद उस कंप्लेंट को बंद करने के नाम पर उसे पैसे डालने को कहा गया। इस तरह से 28 दिसंबर से 10 मई 2025 तक उसके खाते से 14 लाख 78 हजार 20 रुपए हड़प लिए गए। इतना ही नहीं उसे बताया गया कि जिस लड़की का अश्लील वीडियो उसके मोबाइल में बना है। उसने सुसाइड कर लिया है। इसलिए उस कंप्लेंट को दबाने के लिए और पैसों की जरूरत है। इस तरह से उसे धमकाया भी गया।
इसका पता चलने के बाद आखिरकार पीड़ित एयरपोर्ट थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज करवाई।


