
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक कार हाईवे पर ट्रोले से टकरा गई। इस हादसे में कार में सवार चार रामदेवरा जातरू घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए देर रात को पाली के निजी हॉस्पिटल लाया गया।
जानकारी के अनुसार गुजरात के कपरगंज (खेड़ा) निवासी दिलीपसिंह, किशन भाई, विक्रम भाई और दलपत भाई कार से रामदेवरा दर्शन के लिए रवाना हुए थे। जो शुक्रवार रात करीब दो बजे हाईवे पर रामासिया गांव के पास पहुंचे। आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। ऐसे में इनकी कार ट्रक के पीछे टकरा गई। हादसे में कार में सवार दिलीपसिंह, किशन भाई, विक्रम भाई और दलपत भाई घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए देर रात को पाली शहर के निजी हॉस्पिटल लाया गया। जहां उनका उपचार शुरू किया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे करवाया। इधर पुलिस की एक टीम घायलों के बयान लेने हॉस्पिटल पहुंची।


