
PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली में एक 49 साल का मजदूर घर सीढ़ियों से फिसलकर सिर के बल नीचे गिर गया। हादसे में उसके सिर में गहरी चोट लगी। इलाज के लिए उसे पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार जयपुर के न्यू कोहिनूर के सामने चौपासनी रोड बापू कॉलोनी हाल पाली के केशव नगर निवासी कमरूद्दीन पुत्र अदल समद पाली में पत्थर तोड़ने का काम करता था। जो शुक्रवार शाम को अपने किराए के मकान की सीढ़ियों से उतर रहा था।
इस दौरान पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया। हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट लगी। साथी उसे इलाज के लिए पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। जहां जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया।


