
PALI SIROHI ONLINE
करौली-करौली में वैन और ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी पिकअप में आमने-सामने की टक्कर में 4 महिलाओं की मौत हो गई और 10 लोग घायल हो गए। हादसा शुक्रवार शाम करीब 4 बजे करौली-हिंडौन मार्ग पर गुडला गांव के पास रैमजा की बगीची के पास हुआ। वैन में सवार लोग तीए की बैठक में शामिल होकर घर लौट रहे थे।
करौली सदर थाना एएसआई सुमेर सिंह ने बताया- हिंडौन के बनकी गांव निवासी रामदयाल (50) की बहन की मौत होने पर सभी लोग वैन से मांची गांव में तीये की बैठक में शामिल होने गए थे। वहां से लौटते समय शाम करीब 4 बजे करौली-हिंडौन मार्ग पर गुडला गांव में रैमजा की बगीची के पास वैन सामने आ रही ऑक्सीजन सिलेंडर से भरी पिकअप से टकरा गई। दुर्घटना के बाद चीख पुकार मच गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
ड्राइवर गंभीर हालत में जयपुर रेफर
लोगों ने वैन में फंसे लोगों को बाहर निकाला। हादसे में गुड्डी (30), कमला (45), मछला (45) और शकुंतला (60) की मौके पर ही मौत हो गई। इसके अलावा विमला (45), माया (45), पूनी (50), रामदयाल (50), पिंकी (30), देव (70) और दरब सिंह (45) घायल हुए हैं। वहीं, रेखा (25), आशु (4) और अनुष्का (2) को मामूली चोटें आई हैं। ड्राइवर दरब सिंह को गंभीर हालत में जयपुर रेफर किया गया है।
निजी साधनों से पहुंचाया जिला अस्पताल
हादसे की सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस, शहर कोतवाली, पांचना पुलिस चौकी और मासलपुर चुंगी पुलिस चौकी का जाब्ता मौके पर पहुंचा। ग्रामीणों और पुलिस ने घायलों को निजी साधनों से करौली जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां सभी का इलाज जारी है।


