
PALI SIROHI ONLINE
आबुरोड़-आन्दलिया गांव में मारपीट कर पीठ में चाकू से हमला कर दिया। आन्दलिया गांव निवासी 55 वर्षीय शंकर पुत्र भेराजी ने थाने में रिपोर्ट दी और बताया कि वह 22 जुलाई की शाम आवल से सामान लेकर घर लौट रहा था।
आवल चौराहे पर उसका दामाद गेनाराम पिकअप में बैठा था। उस दौरान आन्दलिया की ओर से लाला पुत्र बाबू ग्रासिया, रेशमा उर्फ दादीया पुत्र बाबू ग्रासिया, मंशाराम पुत्र मुगलाराम ग्रासिया, भुरा पुत्र भेरा ग्रासिया, डुटा पुत्र लसमा महाराज और झुमा पुत्र कालागरासिया सहित 5-6 लोग एक राय होकर वहां आए और गेनाराम को पिकअप से खींचकर नीचे उतारा। मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान लाला ने छुरी निकाली और गेनाराम की पीठ में घोंप दी। हमलावर मारपीट के बाद मौके से भाग गए। गेनाराम मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा, जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया। परिवादी शंकर ने बताया कि इन लोगों ने पहले भी उसकी बेटी के साथ अभद्रता और मारपीट की थी। उस मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी किया था। उसी मामले की रंजिश को लेकर हमला किया गया।


