
PALI SIROHI ONLINE
राजसमण्द/देवगढ़-बाघाना हाईवे पर ट्रक लूट प्रकरण में दिवेर पुलिस ने 33 लाख रुपए के फर्नीचर से भरे ट्रक को ब्यावर रिको इंडस्ट्रियल एरिया से बरामद कर लिया।
ट्रक ड्राइवर जसवंत भाई नाथावास, मौड़ासा गुजरात निवासी ने 19 जुलाई को दिवेर थाने में रिपोर्ट दी थी। उसने बताया कि 18 जुलाई को वह ट्रक में फर्नीचर भरकर मौड़ासा से पुष्कर जा रहा था। रात करीब 8.30 बजे राजनगर के पास एक व्यक्ति ने हाथ देकर ट्रक रुकवाया। उसने खुद को ड्राइवर बताया और कहा कि उसे ब्यावर जाना है। किराया देने की बात कहकर वह ट्रक में बैठ गया। रात करीब 11 बजे बाघाना में राजमार्ग होटल के पास पहुंचने पर उस व्यक्ति ने अचानक कैबिन में रखे लोहे के पाने से जसवंत पर हमला कर दिया। सिर पर चोट लगने से खून बहने लगा। जान बचाने के लिए जसवंत ट्रक रोककर नीचे उतरा और भाग गया
आसपास जंगल था, कोई मदद नहीं मिली। वह पैदल चलकर हाईवे किनारे बस स्टैंड के शेड में रुका। मोबाइल ट्रक में ही रह गया था। बारिश हो रही थी और सिर से खून बह रहा था, इसलिए वह किसी को सूचना नहीं दे सका। हमलावर ट्रक समेत 33 लाख के फर्नीचर को लेकर फरार हो गया।
रिपोर्ट पर दिवेर थाने में मामला दर्ज हुआ। थानाधिकारी भवानी शंकर ने जांच शुरू की। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर राजनगर से सेवाली, बग्घड़, भीम, बागलिया और जावाजा के आसपास के गांवों में तलाश की
सूचना मिली कि आरोपी ट्रक को ब्यावर में बेचने की फिराक में है। पुलिस ने ब्यावर रिको इंडस्ट्रियल एरिया और हाईवे किनारे ढाबों पर सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान रिको इंडस्ट्रियल एरिया फेज सेकंड में ट्रक खड़ा मिला। पुलिस की भनक लगते ही आरोपी ट्रक छोड़कर भाग गया। पुलिस ट्रक और उसमें भरा फर्नीचर जब्त कर दिवेर थाने लाई। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी भवानी शंकर, हेड कांस्टेबल सतीश कुमार, कांस्टेबल रंगलाल, समर्थीलाल, महेन्द्र कुमार, रमेश कुमार और तेजपाल सिंह शामिल रहे


