
PALI SIROHI ONLINE
मो युशूफ
पिंडवाड़ा सिरोही।
हाई वोल्टेज विद्युत लाइन की चपेट में आने से महिला हुई गंभीर रूप से घायल
अचानक करंट लगने से महिला एक मंजिल से नीचे गिर गई
महिला पंकु देवी पत्नी नोपाराम घांची हुई गंभीर रूप से घायल
गंभीर घायल को प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया गया पिंडवाड़ा अस्पताल में
गंभीर घायल महिला को किया गया गुजरात अस्पताल रेफर
पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के झाडोली गांव का है मामला


