
PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
रानी सात दिवसीय सम्पूर्ण शारीरिक स्वास्थय जाँच शिविर
रानी प्रताप बाजार डा भीकाराम दौलिया अस्पताल मे रखा गया ! पीएस सेवा समिती रानी के विशेष सहयोग से कैम्प रखा गया ! २० जुलाई से 25 जुलाई तक कैम्प का आयोजन होगा समय प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 तक ! शारीरीक जॉच होगी सभी प्रकार की रक्त सम्बन्धी जॉच की जाएगी ! विधिवत उद्घाटन किया गया ! पहले रजिस्ट्रेशन करने पर जॉच प्रारम्भ होगी 1600 रु मे फूल बाँडी चेकप खून की जॉच ! स्थान राजेश मेडिकल दौलिया हॉस्पीटल चुंगी नाका रानी प्रताप बाजार , सहयोग कर्त्ता पी एस सेवा समिति अध्यक्ष हरीसिंह चौहान
विधिवध कैम्प का शुभारम्भ हुआ ! पूर्व प्रधान पाबू सिंह, हरी सिंह चौहान , बशुरु दिन,, राजू दौलिया , डा देवेन्द्र दौलिया , धमेन्द्र जैन विश्व स्तरीय जी डी प्रिवेन्टिव केयर लेब जयपुर द्वारा किया जा रहा ! विटामीन , किडनी , थाईराइड , हार्ड, लीवर , शुगर, हिम्मोग्लोबिन की जॉच


