
PALI SIROHI ONLINE
*गौतम ऋषि महादेव (भूरिया बाबा) पैदल यात्रा संघ हुआ रवाना*
*गोल गांव से श्रावण के दूसरे सोमवार को मीणा समाज के आराध्य देव श्री गौतम ऋषि महादेव (भूरिया बाबा) दर्शन को पैदल संघ हुआ रवाना ग्रामीण राकेश मीणा ने बताया कि हर साल की भाती इस वर्ष भी ये दूसरी पैदल हे भक्तों का जत्था हुआ रवाना डीजे की धुन पर नाचते युवक युवतियां वही महिलाएं गीत गाती हुई वही युवा भूरिया बाबा की जय जय कार बोलते हुए जाते नजर आए एवं गौतम ऋषि महादेव मंदिर प्रांगण में प्रसादी का भी आयोजन रखा गया है*


