
PALI SIROHI ONLINE
मो युशूफ मेमन
सिरोही ।
सरूपगंज पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को दिया अंजाम।
स्कॉर्पियो गाड़ी से 30 जिंदा कारतूस बरामद किए।
पुलिस ने स्कॉर्पियो में सवार तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार।
सरूपगंज SHO कमलसिंह राठौड़ मय टीम ने कार्रवाई को दिया अंजाम।
आरोपी गुजरात राजकोट निवासी राजेश भाई सहित पिता पुत्र मिहिर भाई व हिरेन भाई को किया गिरफ्तार।
सरूपगंज पुलिस ने उडवारिया टोल प्लाजा के नाकाबंदी के दौरान कार्रवाई को दिया अंजाम


