
PALI SIROHI ONLINE
रायपुर मारवाड़-रायपुर के पास रास थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को दर्दनाक सड़क हादसे में पूर्व पार्षद मोहनसिंह चौहान के पुत्र ललित चौहान की मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा शिवपुरा करनोस से ब्यावर लौटते समय सुमेल पुलिया के पास हुआ, जब उनकी बाइक की आमने-सामने से दूसरी दिशा से आ रही एक अन्य बाइक से जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए दोनों घायलों को राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने ललित चौहान को मृत घोषित कर दिया। घायल साथी का उपचार AKH हॉस्पिटल में जारी है।
सूचना पर रास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया। दीवान सुदेशसिंह ने पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


