
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-रामसीन पुलिस ने ऑपरेशन धरकरभर के तहत लंबे समय से फरार चल रहे टॉप-10 अपराधी और स्थाई वारंटी प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया है। रामसीन थाना प्रभारी तेजू सिंह ने बताया कि सांचौर थाना क्षेत्र के सरनाठ निवासी प्रकाश कुमार पुत्र गोबरा जी उर्फ गमनाजी के विरुद्ध भीनमाल न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में चेक बाउंस का केस दर्ज था।
यह मामला विजय सिंह बनाम प्रकाश कुमार धारा 138 एनआई एक्ट में दर्ज किया गया था। गिरफ्तारी में रमेश चंद्र हेड कांस्टेबल, नरपत सिंह कांस्टेबल और संजय कुमार कांस्टेबल की टीम शामिल थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी बार बार अपनी लोकेशन बदल रहा था।


